China presented 224 billion defense budget to increase military ope | सैन्य अभियान बढ़ाने के लिए चीन ने पेश किया 224 अरब डॉलर का रक्षा बजट
जयपुरPublished: Mar 05, 2023 11:26:24 pm
चीन ने रविवार को एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा रक्षा बजट पेश किया है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के पहले दिन चीन ने अपना रक्षा बजट 7.2 प्रतिशत तक बढ़ाकर 1,550 अरब युआन तक कर दिया है, जो पिछले साल से अधिक है।
बीजिंग। चीन ने रविवार को एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा रक्षा बजट पेश किया है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के पहले दिन चीन ने अपना रक्षा बजट 7.2 प्रतिशत तक बढ़ाकर 1,550 अरब युआन तक कर दिया है, जो पिछले साल से अधिक है। चीन ने पिछले साल 7.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,450 अरब युआन का बजट पेश किया था। इस साल चीन ने अपना रक्षा खर्च बढ़कर 1,550 अरब युआन कर दिया है। हालांकि, युआन के मुकाबले डॉलर में गिरावट को देखते हुए इस साल चीन का रक्षा खर्च करीब 224 अरब डॉलर हो गया है, जो पिछले साल के 230 अरब डॉलर के मुकाबले कुछ कम ही है। चीन से पहले अमरीका, जापान, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन और भारत भी अपना रक्षा बजट बढ़ा चुके हैं।