china rapidly expanding its nuclear program pentagon reports says they wll develop 1000 warheads by 2030 | चीन परमाणु हथियार का कर रहा तेजी से विस्तार, पढ़िए ड्रैगन मिशन-2030 रिपोर्ट के सनसनीखेज खुलासे

नई दिल्लीPublished: Oct 20, 2023 08:13:22 pm
Pentagon Report : भारत के अलावा अमरीका सहित अन्य पश्चिमी देशों से बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी देश चीन तेजी से परमाणु बम बना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि ड्रैगन मिशन 2030 तक 1000 परमाणु हथियार बनाने में जुटा हुआ है।
china
Pentagon Report On China’s Escalating Nuclear Power: चीन अपने पड़ोसी देश भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रचता रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा जमीन से लेकर समुंद्र तक अपने नापाक इरादों को लेकर नए नए हथकंडे अपनाता रहता है। यह सब बातें जगजाहिर है। भारत के अलावा अमरीका सहित अन्य पश्चिमी देशों से बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी देश चीन तेजी से परमाणु बम बना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि ड्रैगन मिशन 2030 तक 1000 परमाणु हथियार बनाने में जुटा हुआ है। अमरीका के रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में परमाणु हथियार के अलावा कई सनसनीखेज खुलासेे किए गए है।