World
China reports record temperature for mid-July at 52.2 Celsius | चीन में बना गर्मी का नया रिकॉर्ड, दर्ज हुआ मिड-जुलाई का अब तक का सबसे गर्म दिन

जयपुरPublished: Jul 17, 2023 06:40:34 pm
New Summer Record For China: चीन में गर्मी का नया रिकॉर्ड बन गया है। मिड-जुलाई में अब तक के सबसे गर्म दिन होने का नया रिकॉर्ड चीन के एक गांव में दर्ज हो गया है।
China sets new temperature record for mid-July
दुनियाभर में मौसम का मिज़ाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है, तो कई जगहों पर गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर तो गर्मी इतनी चिलचिलाती है कि लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। आग उगलती गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गर्मी का आलम ऐसा है कि पुराने रिकॉर्ड्स का टूटना और नए रिकॉर्ड्स का बनना भी देखा जाता है। हाल ही में चीन (China) में गर्मी का ऐसा ही असर देखने को मिला और नया रिकॉर्ड बन गया।