World
China school gymnasium’s roof collapses, 11 dead | चीन के स्कूल में दर्दनाक हादसा, जिम की छत ढहने से 11 लोगों की मौत
जयपुरPublished: Jul 24, 2023 05:20:26 pm
Tragic Accident In China: चीन के एक स्कूल में दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। एक स्कूल के जिम की छत के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है।
China’s school gymnasium’s roof collapses
चीन (China) में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ। यह हादसा एक स्कूल में हुआ जो चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में स्थित है। 34 मिडिल स्कूल में रविवार को जिम की छत ढह गई। उस समय स्कूल के जिम में 19 लोग मौजूद थे। अचानक से छत के गिरने के बारे में शायद ही किसी ने अंदाज़ा भी लगाया होगा और इसके लिए कोई भी तैयार नहीं था। अचानक से स्कूल के जिम की छत के ढहने से जिम में मौजूद 15 लोग फंस गए।