China youth unemployment rises to record 20.8% in May | चीन में बढ़ी बेरोजगारी, 20.8% युवाओं के पास नहीं है नौकरी
जयपुरPublished: Jun 15, 2023 12:23:28 pm
Unemployment In China: यूँ तो चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। पर पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था पर मार पड़ी है। इसका असर देश में बेरोजगारी पर पड़ा है। हालात यहाँ तक पहुंच गए हैं कि देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है।
Youth unemployment rises in China
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में चीन (China) का नाम दूसरा नंबर पर आता है। अमेरिका (United States Of America) के बाद चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे बड़ी है। पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था पर मार पड़ी है। अर्थव्यवस्था पर पड़ी इस मार का असर देश में रोजगार पर भी पड़ा है। इस वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है। और बात करें युवा बेरोजगारी की, तो इस मामले में चीन में कई इजाफा देखने को मिला है।