चीन का बड़ा खुलासा! अमेरिका वालों को ही लूट रहे ट्रंप, यहां से सस्ता माल बनवाकर अपने लोगों से वसूलते हैं 30 गुना दाम

Last Updated:April 14, 2025, 15:01 IST
China vs America : अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच चीन के सप्लायर्स ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप भले ही कितना हल्ला मचा लें, लेकिन उनके ज्यादातर लग्जरी ब्रांड वाले उत्पाद चीन में ही बन…और पढ़ें
सोशल मीडिया पर अमेरिका के टैरिफ की आलोचना हो रही है.
हाइलाइट्स
अमेरिकी लग्जरी ब्रांड चीन में सस्ते में बनते हैं.अमेरिकी कंपनियां 30 गुना ज्यादा कीमत वसूलती हैं.ट्रंप के ‘MAGA’ अभियान के उत्पाद भी चीन में बनते हैं.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बड़ा खुलासा किया है. चीन की कंपनियों ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार अपने लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उन्हें जमकर लूटती है. अमेरिका में लाखों रुपये में बिकने वाले ज्यादातर लग्जरी प्रोडक्ट चीन में बनाए जाते हैं और अमेरिकी कंपनियां अपने यहां लेकर लोगों से 30 गुना तक कीमत वसूलती हैं, जो उसकी वास्तविक लागत से काफी कम है. इन लग्जरी ब्रांड में Birkin, Louis Vuitton, Chanel, Estee Lauder, और Bobbi Brown जैसे ग्लोबल प्रोडक्ट शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर चीन के कई मैन्युफैक्चरर ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका के टॉप लग्जरी ब्रांड काफी सस्ते में अपने प्रोडक्ट चीन के बाजार में बनवाते हैं और उसे अमेरिका लाकर अपने ही लोगों से 30 गुना तक कीमत वसूलते हैं. यह सराकर धोखाधड़ी है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को व्यापार की नीति सिखा रहे हैं, जबकि उनके खुद के देश में कंपनियां उनके ही लोगों के साथ कई साल से धोखाधड़ी कर रही हैं.
Pairs well with this: pic.twitter.com/ntqsGBE7QT
— claudius (@TClaudiusCAG) April 14, 2025