China’s Xi Jinping’s advises launching ‘patriotic health campaign’ to protect lives amid Covid surge | चीन में कोरोना का कहर, शी जिनपिंग ने ‘देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य अभियान’ शुरू करने की दी सलाह
नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2022 06:38:14 pm
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोरोना को लेकर अधिकारियों के सामने पहला सार्वजनिक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए ‘देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य अभियान’ शुरू करने की सलाह दी है।

China’s Xi Jinping’s advises launching ‘patriotic health campaign’ to protect lives amid Covid surge
चीन में कोरोना तेजी से बढ़ते हुए कहर बरपा रहा है, जिसकी मीडिया में कई तस्वीरे और फोटोज सामने आ रही हैं। जो तस्वीरे और वीडियो सामने आ रहे हैं, वो बहुत ही डरा देने वाले हैं। इसी बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि “हमें अधिक फोकस तरीके से देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य अभियान शुरू करना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सामुदायिक रक्षा पंक्ति को और अधिक मजबूत और प्रभावी ढंग से लोगों के जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा करना चाहिए।”