Chinese graduates start throwing their degrees in bin, know why | चीन में बढ़ती बेरोज़गारी से युवा परेशान, कूड़ेदान में डिग्री फेंकना किया शुरू
जयपुरPublished: Jun 20, 2023 02:40:52 pm
Chinese Graduates Start Throwing Their Degrees In Bin: चीन में ग्रेजुएट हो रहे युवाओं ने हाल ही में कुछ ऐसा करना शुरू किया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। आखिर क्या कर रहे हैं चीन के ये युवा?आइए जानते हैं।
Chinese graduate throwing degree in bin
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन (China) की अर्थव्यवस्था के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। पिछले कुछ समय में कोरोना महामारी, डोमेस्टिक डिमांड का कमजोर होना और दूसरे कुछ कारणों से देश की अर्थव्यवस्था पर मार पड़ी है। अर्थव्यवस्था पर पड़ी इस मार का असर देश में रोजगार पर भी पड़ा है। इस वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है। और बात करें युवा बेरोजगारी की, तो इस मामले में चीन में काफी इजाफा देखने को मिला है। इस बात से परेशान होकर चीन में ग्रेजुएट होने वाले युवाओं ने हाल ही में कुछ ऐसा करना शुरू किया है जो आपको चौंका सकता है।