Chinese hackers breach US ambassador in China Nicholas Burns email | चाइनीज़ हैकर्स के निशाने पर एक बार फिर अमरीका, इस बार अमरीकी राजदूत के ईमेल में लगाई सेंध

जयपुरPublished: Jul 21, 2023 03:36:18 pm
Chinese Hackers At It Again Against USA: चाइनीज़ हैकर्स समय-समय पर अमरीका को निशाना बनाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है और निशाना बनाया है अमरीकी राजदूत को।
Chinese hackers
हैकिंग दुनियाभर में एक गंभीर समस्या है। अक्सर ही हैकर्स दूसरों के डाटा को निशाना बनाते हुए हैकिंग को अंजाम देते हैं। कई बार तो हैकर्स दूसरे देश के लोगों को भी निशाना बनाते हैं। ऐसा ही कुछ चीन (China) के हैकर्स भी करते हैं। चीन के हैकर्स समय-समय पर दूसरे देशों के डाटा को चुराने या उनके अलग-अलग सिस्टम में खराबी लाने के लिए हैकिंग को अंजाम देते है। चीन के हैकर्स के निशाने पर ज़्यादातर अमरीका (United States Of America) या भारत (India) ही होते हैं। समय-समय पर चीन के हैकर्स दोनों देशों के डाटा और अलग-अलग सिस्टम को निशाना बनाने के लिए हैकिंग करते हैं। हालांकि उन्हें हर बार कामयाबी नहीं मिलती। एक बार फिर चाइनीज़ हैकर्स के निशाने पर अमरीका है। और टारगेट बनाया गया है अमरीकी राजदूत को।