Chinese hackers stole 60,000 emails from US State Department | चाइनीज़ हैकर्स ने अमेरिकी विदेश विभाग की प्राइवेसी में लगाई सेंध, चुराए 60,000 ईमेल

नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 11:27:27 am
Chinese Hacking: चीन के हैकर्स समय-समय पर अमेरिका को निशाना बनाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। अक्सर ही उन्हें अपने इरादों में कामयाबी भी मिलती है। एक बार फिर चाइनीज़ हैकर्स ने अमेरिका की प्राइवेसी में सेंध लगाई है।
Chinese hackers
दुनियाभर में हैकिंग एक गंभीर समस्या है। हैकर्स अक्सर ही दूसरों की प्राइवेसी पर हमला करते हैं और उनके डाटा को निशाना बनाते हैं। हैकर्स दूसरे देश के लोगों को भी निशाना बनाते हैं। चीन (China) के हैकर्स ऐसा ही कुछ करते हैं। चाइनीज़ हैकर्स समय-समय पर दूसरे देशों की प्राइवेसी में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं। इसका मकसद डाटा चुराना या अलग-अलग सिस्टम्स में खराबी लाना होता है। चाइनीज़ हैकर्स ज़्यादातर अमेरिका (United States Of America) या भारत (India) को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि उन्हें हर बार कामयाबी नहीं मिलती पर समय-समय पर चीन के हैकर्स अमेरिका की प्राइवेसी को निशाना बनाते हैं। हाल ही में चाइनीज़ हैकर्स को एक बार फिर अमेरिका की प्राइवेसी में सेंड लगाने में कामयाबी मिली है और निशाना बना है अमेरिकी विदेश विभाग।