Chinese runner Uncle Chen completes marathon while smoking | सिगरेट का कश लेते हुए चीन के इस धावक ने पूरी की मैराथन

मिली लोकप्रियता
अंकल चेन एक चेनस्मोकर है। जिन’आनजिआंग मैराथन दौड़ते समय उनकी फोटो चीन के सोशल मीडिया नेटवर्क वीबो (Weibo) पर वायरल हो गई। इस मैराथन में शामिल 1500 धावकों में अंकल चेन 574 वें स्थान पर रहे। इसके बाद से ही अंकल चेन की लोकप्रियता बढ़ गई। एक रिपोर्ट के अनुसार वह सिर्फ दौड़ते समय ही स्मोकिंग करते है। उनकी सिगरेट पीने की इस आदत के कारण चीन के धावक नेटवर्क में उन्हें ‘स्मोकिंग ब्रदर’ भी कहा जाता है।
पहले भी कर चुके है यह काम
अंकल चेन जिन’आनजिआंग मैराथन से पहले भी 2 मैराथनों में सिगरेट का कश लेते-लेते दौड़ चुके है। अंकल चेन ने सिगरेट पीते-पीते 2018 की ग्वांगझोउ मैराथन को 3 घंटे 36 मिनट और 2019 की जिआमेन मैराथन को 3 घंटे 32 मिनट में पूरा दौड़ लिया था।

कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अमेज़न दे रहा है यह सुविधा
प्रतिबंधित करने की मांग
सिगरेट पीते हुए मैराथन दौड़ने के कारण जहाँ अंकल चेन को लोकप्रियता मिल रही है, तो वहीँ कुछ लोग इसे गलत और नियम के खिलाफ भी बता रहे हैं। कुछ लोग स्मोकिंग को मैराथन से प्रतिबंधित करने की मांग भी उठा रहे हैं।
Twitter को मैनेज करने के लिए Elon Musk कर रहे है नए मैनेजर की तलाश, वजह जुड़ी हुई है Tesla से