Chinese spy balloon used US tech to spy on Americans | अमरीका के खिलाफ जासूसी के लिए चीन ने अमरीकी तकनीक का ही किया इस्तेमाल
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 02:35:14 pm
Big Revelation About Chinese Spy Balloon: इस साल के शुरुआती समय में चीन के स्पाई बैलून की हर तरफ चर्चा हुई थी, जिसे अमरीका में जासूसी करते पाया गया था। अब इस स्पाई बैलून के एक बड़ा खुलासा हुआ है।
Chinese Spy Balloon
इस साल की शुरुआत में जिस खबर की हर तरफ चर्चा हुई, वो थी चीन (China) के स्पाई बैलून (जासूसी गुब्बारे) का अमरीका (United States Of America) के एयर स्पेस में दिखना। साल के शुरुआती समय में अमरीका में चीन का यह जासूसी गुब्बारा दिखाई दिया। पहली बार यह स्पाई बैलून 28 जनवरी को अमरीका के नॉर्थर्न इलाके के एयर स्पेस में दिखाई दिया। इस जासूसी गुब्बारे को अमरीकी एयर फोर्स ने 4 फरवरी को साउथ कैरोलिना (South Carolina) के ऊपर मार गिराया था। इसके बाद अमरीका ने चीन पर जमकर निशाना साधा और दोनों देशों के संबंधों में भी खटास आ गई थी। हाल ही में इस जासूसी गुब्बारे और चीन के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है।