Chinnaswamy Stadium will continue to host ipl matches: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होगा आईपीएल मैचों का आयोजन

Last Updated:December 07, 2025, 21:03 IST
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने आरसीबी के फैंस के इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले एक बड़ी सौगात दी है. डी. के. शिवकुमार ने घोषणा की है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में आईपीएल मैचों का आयोजन करता रहेगा.
चिन्नास्वामी में आईपीएल मैच पर बड़ा फैसला
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस एक बड़ी खुशखबरी मिली है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने रविवार को घोषणा की कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में आईपीएल मैचों की मेजबानी करता रहेगा. यह घोषणा चार जून को स्टेडियम में हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक में इस आयोजन की मेजबानी को लेकर उठे संशय के बीच की गई है.
यह भगदड़ उस समय हुई थी जब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना मतदान करने के बाद शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि भविष्य में एक नया बड़ा स्टेडियम भी बनाया जाएगा. बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के सबसे छोटे ग्राउंड में से एक माना जाता है. इस मैदान पर खूब चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. हालांकि, छोटे ग्राउंड होने के बावजूद चिन्नास्वामी भारत का सबसे आधुनिक स्टेडियम में भी माना जाता है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक में हुई दुर्घटना दोबारा न हो और चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट कार्यक्रम इस तरह आयोजित किए जाएं जिससे बेंगलुरु का सम्मान बना रहे.’’ उन्होंने कहा कि केएससीए कानून के दायरे में स्टेडियम का संचालन करते हुए दर्शकों के प्रबंधन के उचित उपाय लागू करेगा.
शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम आईपीएल को कहीं और स्थानांतरित नहीं करेंगे और इसे यहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित करते रहेंगे. यह बेंगलुरु और कर्नाटक का गौरव है, जिसे हम बरकरार रखेंगे.’’ महिलाओं के मैचों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए भी अवसर सुनिश्चित करेगी. राज्य सरकार के इस फैसले से निश्चित रूप से आरसीबी के फैंस को राहत मिली होगी.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 21:03 IST
homecricket
IPL 2026 से पहले RCB के फैंस को मिली सौगात, चिन्नास्वामी में भी होगा मैच



