95 गेंद… 171 रन, वैभव सूर्यवंशी ने शुभमन गिल और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, अंडर 19 एशिया कप में खेली करियर की सबसे बड़ी पारी

Last Updated:December 12, 2025, 16:30 IST
Vaibhav Suryavanshi 4 records: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. 14 साल के ओपनर ने यूएई के खिलाफ 95 गेंदों पर 171 रन बनाए. उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की जिसमें 14 छक्के और नौ छक्के शामिल थे.बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 
वैभव सूर्यवंशी ने दुबई में जारी अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में धमाका कर दिया. इस उदीयमान ओपनर ने यूएई के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जिससे कई रिकॉर्ड चकनाचूर हो गए. आईसीसी अकादमी में वैभव ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने छक्कों और चौकों की बरसात कर दी. वैभव की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय टीम ने यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. वैभव ने यूथ वनडे के एक मैच में सबसे अधिक छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने यूाई के खिलाफ 14 छक्के जड़े जो सर्वाधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था जिन्होंने साल 2008 में 12 छक्के जड़े थे.

चौदह वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने महज 56 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. उनकी तूफानी बैटिंग के दम पर भारत ने यूथ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.भारतीय टीम ने 433 रन बनाए.इससे पहले यह रिकॉर्ड ढाका के नाम था जिसने पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए 425 रन बनाए थे. वैभव सूर्यवंशी के नाम यूथ वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. इस मैच से पहले, उन्होंने 43 छक्के लगाए थे. अब वह यूथ वनडे में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.उनके 12 इनिंग में 57 छक्के हो गए हैं.

बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत की. आयुष 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यवंशी ने एरॉन जॉर्ज के साथ दूसरे विकेट के लिए 212 रन की पार्टनरशिप करके शानदार वापसी की. जिन्होंने73 गेंदों पर 69 रन बनाए.
Add as Preferred Source on Google

सूर्यवंशी रिकॉर्ड डबल-सेंचुरी के लिए तैयार लग रहे थे. लेकिन 33वें ओवर में गेंदबाज उदिश सिरी की गेंद पर 29 रन से वह अपना पहला दोहरा शतक चूक गए. वह यूथ वनडे में सबसे ज्यादा पर्सनल स्कोर का ऑल-टाइम इंडिया रिकॉर्ड तोड़ने के भी बहुत करीब आ गए थे, जो अगस्त 2002 में अंबाती रायडू ने बनाया था. रायडू ने टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 169 गेंदों पर नाबाद 177 रन बनाए थे.

वैभव सूर्यवंशी के नाम अब यूथ वनडे इतिहास में किसी भारतीय का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कुल मिलाकर यह इतिहास का 9वां सबसे बड़ा स्कोर है. सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया, जिनमें शिखर धवन (नाबाद 155), एबी डिविलियर्स (143), शुभमन गिल (नाबाद 160) और भी कई शामिल हैं.

वैभव जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वो डबल सेंचुरी की ओर देख रहे हैं. वैभव को सीनियर साथियों ने डग-आउट से खड़े होकर तालियां बजाईं. इसके बाद सूर्यवंशी ने बिना हेलमेट उतारे धीरे से अपना बल्ला उठाकर तालियां बजाईं और फिर हाथ जोड़कर ऊपर की ओर देखते हुए सेंचुरी के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया.

इससे पहले, वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले यंगेस्ट बैटर बने. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 दिन पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार सेंचुरी जड़ी थी. वह टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 2 दिसंबर को ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे. वैभव चौदह की उम्र में ती टी-20 सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
![]()
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं. पिछले साल उन्होंने महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था.वैभव टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं.उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल में शतक पूरा किया था.
First Published :
December 12, 2025, 16:24 IST
homesports
95 गेंद… 171 रन, वैभव सूर्यवंशी ने शुभमन गिल और डिविलियर्स को पीछे छोड़ा



