Chiranjeevi Health Insurance Scheme Cheated Millions Of Families – मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाखों परिवारों के साथ धोखा: आप

राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाखों परिवारों के साथ धोखा है।

जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाखों परिवारों के साथ धोखा है।
आप के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने एक बयान जारी कर राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू होने के साथ ही उसकी विफलता का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना के नाम पर सरकार ने जनता के साथ एक बड़ा धोखा किया है।
योजना लागू करने से पहले निजी अस्पतालों से सहमति लिए बिना अथवा उन पर नियमों का शिकंजा कसे बिना इसे लागू कर दिया और आज निजी अस्पताल योजना में शामिल लाभार्थियों का इलाज करने से साफ मना कर रहे हैं। अजमेर में आप महिला शक्ति की प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने भी इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना में सबसे बड़ा धोखा उन लोगों के साथ हुआ है जो 850 रुपए सालाना प्रीमियम जमा कराकर इस योजना में शामिल हुए हैं।
उन्होंने अफसोस जताया कि प्रदेश में महामारी अधिनियम लागू होने के बावजूद सरकार ने अभी तक किसी भी निजी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की। पाठक ने सरकार से मांग की कि इस योजना को लेकर जो असमंजस और भ्रम है उसे प्राथमिकता से दूर करना चाहिए। पूर्व में चली आ रही मुफ्त दवा एवं जांच योजना तथा निशुल्क इलाज के चलते यह योजना किस तरह भिन्न है इस पर भी सरकार को सफाई देनी चाहिए।