चिरंजीवी की बेटी ने भागकर की शादी, मायके पर लगाई तोहमत, 2 बार उजड़ा घर

साउथ का एक परिवार है. जहां एक ही फैमिली में कई सितारे सुपरस्टार हैं. मगर आज इस फैमिली की बेटी की बात होगी. उनकी लवस्टोरी की बात होगी और शादी के बारे में बताएंगे. उनके भाई और पिता तो सुपरस्टार हैं मगर खुद लाइमलाइट से दूर रहीं. मगर पिता के कारोबार में खूब हाथ बंटाया. तो चलिए आपको इस फैमिली की लाडली बेटी से मिलवाते हैं.
हम बात कर रहे हैं रामचरण और उनके पिता चिरंजीवी की फैमिली की. तेलुगू एक्टर चिरंजीवी की पत्नी का नाम सुरेखा कोनिडेला है. दोनों के तीन बच्चे हैं. राम चरण, श्रीजा और सुष्मिता कोनिडेला. सुरेखा रिश्ते में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बुआ लगती हैं और इस नाते अल्लू अर्जुन और रामचरण की फैमिली की रिश्तेदारी भी है.
चिरंजीवी की बहू
रामचरण की पत्नी Upasana Kamineni हैं और वह पावरफुल बिजनेस फैमिली से आती हैं. रामचरण के ससुरालवाले KEI ग्रुप के फाउंडर हैं. उपासना के नाना प्रताप सी रेड्डी ने ही अपोलो हॉस्पिटल चेन की स्थापना की थी. वह खुद भी कारोबार संभालती हैं. उपासना अपोलो हॉस्पिटिल की वाइस प्रेजिडेंट हैं. साथ ही बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर इन चीफ भी हैं.
क्या करती हैं रामचरण की बहन
अब आते हैं रामचरण की बहन श्रीजा पर. जिन्होंने कभी शादी के लिए घर से भागने का कदम उठाया था. तो चलिए आज आपको चिरंजीवी की बेटी की कहानी से रूबरू करवाते हैं जिनकी पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही थीं. श्रीजा का जन्म 9 नवंबर 1988 में चेन्नई में हुआ. वह अभी पिता चिरंजीवी के मूवी बिजनेस को असिस्ट करती हैं.
19 की उम्र में भागकर की शादी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीजा जब 19 साल की थीं तो उन्होंने खुद से 3 साल बड़े बॉयफ्रेंड सिरीश भारद्वाज संग शादी की. श्रीजा के इस फैसले से उनका परिवार खुश नहीं था. मगर वह प्यार के लिए परिवार से बगावत को भी तैयार हो गईं और खिलाफ जाकर सिरीश से साल 2007 में हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी.
चिरंजीवी पर ही लगाए बेटी ने आरोप
बात सिर्फ शादी तक की नहीं है. उस वक्त श्रीजा ने अपने ही परिवार के बारे में कई चौंकाने वाली बातें कही थीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी फैमिली से खतरा है. वहीं रिचंजीवी ने दामाद सिरीश के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया था. तब एक्टर ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी नाबालिग हैं और उन्हें बहलाया फुसलाया गया है.
पहले पति पर लगाए श्रीजा ने आरोपखैर इन सब विवादों के बीच श्रीजा पति के साथ रहने लगी. साल 2008 में उन्होंने बेटी को भी जन्म दिया. मगर साल 2011 में श्रीजा ने सिरीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और दहेज के लिए प्रताड़ित किया. इन सब विवादों के बाद श्रीजा और सिरीश का साल 2014 में तलाक हो गया और वह अपने पीहर लौट आईं. वहीं तलाक के बाद 10 साल बाद सिरीश का फेफड़ों की बीमारी की वजह से जान चली गई.
श्रीजा की दूसरी शादीयहां श्रीजा ने तलाक के दो साल बाद तेलुगू सिनेमा के एक्टर कल्याण देव संग साल 2016 में शादी रचा ली. दोनों एक दूसरे को बच्पन से जानते थे. दोनों की एक बेटी भी हुई. मगर ये शादी भी उनकी साल 2023 में टूट गई. कहा जाने लगा कि दोनों का सेपरेशन हो गया है.