अंधेरी रात में उठी चित्कारें, एक ही गांव के 3 युवकों की एक साथ ‘मौत’ से रो पड़ा बीकाणा, जानें क्या हुआ?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 07:50 IST
Bikaner News : बीकानेर जिले के पूगल इलाके में गुरुवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही रामड़ा गांव से चीत्कारें उठने लगी. ये तीनों युवक एक बाइक पर सव…और पढ़ें
मृतकों में दो चचेरे भाई और एक अन्य युवक शामिल है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत।हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
बीकानेर. राजस्थान में गुरुवार को दोपहर में जयपुर में हुए सड़क भीषण हादसे के बाद देर रात को बीकानेर में भी दर्दनाक घटना हो गई. बीकानेर में एक ही गांव के तीन युवकों की एक साथ सड़क हादसे में मौत हो गई. ये तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इन तीनों को अज्ञात वाहन वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन वहां से फरार हो गए. युवकों के शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बीकानेर जिले के पूगल थाना इलाके में गुरुवार देर रात को हुआ. उस समय पूगल के रामड़ा निवासी जेठूसिंह (35) मुकन सिंह (18) और पृथ्वी सिंह (14) एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तीनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ था. उसी दौरान रामड़ा और डेलीतलाई के बीच उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे तीनों की वहीं ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई.
शव देखकर बदहवास हो गए परिजनबाद में किसी तरह से युवकों के परिजनों और ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे वहां दौड़े. घटनास्थल पर एक तीनों युवकों के शव पड़े देखकर परिजन बदहवास हो गए. ग्रामीणों ने उनको संभाला और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेकर शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. तीनों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
रात को पूरे गांव में फैल गई युवकों की मौत की सूचनातीनों युवकों की मौत की खबर रात को ही पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. उसके बाद गांव में कोहराम मच गया. अंधेरी रात में उठती चीत्कारों से ग्रामीण सहम गए. पूरी रात रामड़ा गांव में कोई नहीं सोया. ग्रामीणों ने मृतकों को परिजनों को ढांढस बंधाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उनकी रुलाई थमने का नाम ही नहीं ले रही थी.
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे में हो गई थी 8 लोगों की मौतउल्लेखनीय है कि गुरुवार को दोपहर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर चलती हुई एक कार का बगरू के पास टायर फट गया था. इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ से जा रही रोडवेज से भिड़ी. इससे कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से सात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और एक घायल की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 07:50 IST
homerajasthan
अंधेरी रात में उठी चित्कारें, 3 युवकों की एक साथ मौत से रो पड़ा बीकाणा