Rajasthan
Deputy CM Diya Kumari in Action For Central Sponsored Scheme | केंद्र के सहयोग से चल रही योजनाएं समय पर पूरी हो, लेकिन गुणवत्ता से नहीं हो समझौता-दिया कुमारी

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 06:50:38 pm
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य निर्माण कार्य जो आरएसआरडीसीसी द्वारा करवाएं जा रहे हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करें।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य निर्माण कार्य जो आरएसआरडीसीसी द्वारा करवाएं जा रहे हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करें। उप मुख्यमंत्री मंगलवार को राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसीसी) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रही थी।