Chittorgarh Crime: महिला कांस्टेबल जैसे ही पहुंची कमरे पर…, धांय-धांय की आवाज से गूंजा इलाका, फिर जो हुआ

चित्तौड़गढ़. जिले में बेगूं पुलिस उपाधीक्षक के गनमैन कांस्टेबल सियाराम ने महिला कांस्टेबल पूनम को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारी. इन दोनों को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि महिला कांस्टेबल पूनम सोमवार को ड्यूटी करने के बाद थाने के पास ही अपने किराए के कमरे पर पहुंची थी; यहां पहले से ही सियाराम था, उसने अपनी सरकारी पिस्टल से पूनम को सीने में गोली मार दी और फिर खुद के गले पर गोली मारी. गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि दोनों को घायल अवस्था में चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूनम दौसा की रहने वाली है तो सियाराम कोटा का रहने वाला है. ये दोनों करीब एक साल पहले ही बेगूं आए और दोनों की यह पहली पोस्टिंग है. सुधीर जोशी ने कहा कि दोनों सीरियस हैं और यह दुखद घटना है. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. जांच के बाद तथ्य पता चलेंगे और इसका खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि पूनम बेगूं थाने में नियुक्त थी वहीं, सियाराम पुलिस उपाधीक्षक बेगूं अंजलि सिंह का गनमैन था. इन दोनों की नौकरी लगे अभी 2 साल पूरे नहीं हुए थे.
ड्यूटी के दौरान सामान्य थी पूनम, आम दिनों की तरह ही था उसका व्यवहारपुलिस सूत्रों का कहना है कि पूनम ने थाने के सामने ही एक कमरा किराए पर ले रखा है. सोमवार को पूनम थाने में मौजूद रहीं और शाम को ठुकराई पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शामिल रहीं. इसी जाप्ते के अन्य सदस्यों ने बताया कि पूनम सामान्य थीं. पूनम के चेहरे और व्यवहार से वह परेशान नजर नहीं आईं. वहीं, पूनम और सियाराम के बीच क्या कोई पहले से बातचीत थी या विवाद था, ऐसा भी पुलिस कर्मियों को जानकारी में नहीं है.
Tags: Big crime, Chittorgarh news, Crime Against woman, Crime News, Female Constable Injured, Mahila Constable, Police constable, Police investigation, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 23:31 IST