Chittorgarh Latest News: तेज स्पीड से दौड़ रही थी थार, पुलिस की नजर पड़ते ही चालक ने और दबा दिया ‘एक्सीलेटर’, फिर जो हुआ…

Last Updated:April 19, 2025, 14:53 IST
Chittorgarh Latest News: मध्य प्रदेश से सटे चितौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में ड्रग माफिया अब थार जीप से भी डोडा पोस्त की तस्करी करने लग गए हैं. पुलिस ने एक थार जीप को पकड़कर उसमें रखा करीब सवा दो क्विंटल डोडा-पोस्त का…और पढ़ें
पुलिस को देखकर तस्कर थार जीप को छोड़कर भाग गए.
हाइलाइट्स
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने थार जीप से 221 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया.पुलिस ने थार जीप का टायर पंक्चर कर तस्करों को पकड़ा.तस्कर जीप छोड़कर फरार, पुलिस ने जीप और डोडा-पोस्त जब्त किया.
चित्तौड़गढ़. राजस्थान में ड्रग्स माफिया पुलिस की फिरकी ले रहे हैं. वे तस्करी के लिए नित नए जुगाड़ कर पुलिस को चकमा देने में जुटे हैं. अब तस्कर डोडा पोस्त की तस्करी के लिए फॉर्च्यूनर और थार जीप जैसी लग्जरी गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं. वे इन्हें तेज स्पीड से दौड़ाते हैं. इन हाई स्पीड गाड़ियों का पीछा करने में पुलिस के जीपों का दम फूल जाता है, लेकिन चित्तौड़गढ़ पुलिस ने इस बार तस्करों का प्लान फेल कर दिया. पुलिस ने एक थार जीप को पकड़कर उसमें भारी मात्रा में भरा डोडा-पोस्त बरामद किया है. लेकिन इसके लिए पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले की डीएसटी टीम और बेंगू थाना पुलिस ने शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. डीएसटी और बेंगू पुलिस ने सादलपुर में नाकाबंदी कर रखी थी. उसी दौरान काटून्दा की तरफ से ब्लैक रंग की एक थार जीप सादलपुर की तरफ आई. पुलिस को थार की स्पीड देखकर शक हुआ. उसने जीप को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस का इशारा देखकर चालक ने थार की स्पीड बढ़ा और फरार हो गया.
स्टॉप स्टिक से थार जीप का टायर पंक्चर कियाइस पर पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि दाल में कुछ काला है. पुलिस ने थार का पीछा किया. बाद में पुलिस ने स्टॉप स्टिक से थार जीप का टायर पंक्चर कर दिया. इससे थार चालक और उसका साथी घबरा गया. वे जीप को वहीं छोड़कर वहां से भाग छूटे. बाद में पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. जीप में 11 कट्टों में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त भरा हुआ था.
11 कट्टों में भरा था करीब सवा दो क्विंटल डोडा-पोस्त चूरापुलिस ने उन कट्टों को बाहर निकलवाकर डोडा पोस्त का तौल करवाया. इन 11 कट्टों में 221 किलो 670 ग्राम डोडा पोस्त का चूरा भरा हुआ था. इसका बाजार मूल्य लाखों रुपये में है. पुलिस ने डोडा पोस्त और थार जीप को जब्त कर लिया. पुलिस ने जीप छोड़कर फरार हुए तस्करों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. अब पुलिस थार जीप की कुंडली को खंगाल रही है कि आखिर यह है किसकी.
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 14:53 IST
homerajasthan
स्पीड से दौड़ रही थी थार, पुलिस की नजर पड़ते ही चालक ने और दबा दिया एक्सीलेटर
 


