बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारने को तैयार Chiyaan Vikram, फिल्म ‘तंगलान’ दिखाएगी यश की ‘KGF’ से पहले की कहानी
नई दिल्ली. चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तंगलान (Thangalaan)’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उससे पहले सामने आया फिल्म का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ट्रेलर में रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है. चियान विक्रम का कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत का शानदार डायरेक्शन इस ट्रेलर को जबरदस्त बनाता है.
ट्रेलर ने सभी को फिल्म की कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यश की फिल्म KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) के इतिहास के बारे में है और इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं के खास हिस्सों को भी शामिल किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तंगलान’ KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की असल कहानी को सामने लाने जा रहा है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा होगा. कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं के कुछ एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा, जिसे ओरिजनल कहानी के साथ मिलाकर दर्शकों को एक कमाल का विजुअल एक्सपीरियंस करने मौका मिलेगा.
ट्रेलर में मालविका मोहनन को भी आरती के रूप में दिखाया गया है. वह अलौकिक शक्तियों वाली जादूगरनी की भूमिका निभा रही हैं, जो कहानी में और रोमांच जोड़ती है. फिल्म में हम विक्रम और मालविका के बीच एक बड़ा टकराव देखेंगे, जिसे पर्दे पर देखना थ्रिल से भरपूर होगी. बता दें, यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
Tags: South cinema, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 15:17 IST