पालिका का ताबड़तोड़ ऑपरेशन, अतिक्रमण हटते ही कुछ घंटे में फिर कब्जा! क्या पीछे चल रहा कोई खेल?

Last Updated:November 21, 2025, 22:50 IST
Alwar News: खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में मुख्य सड़कों पर प्रतिदिन लगने वाले जाम और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर पालिका प्रशासन आखिरकार सक्रिय हुआ. लंबे समय से निष्क्रियता के आरोप झेल रहे प्रशासन ने शुक्रवार को कस्बे के खैरथल रोड, अलवर रोड, तिजारा रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला.
ख़बरें फटाफट
अलवर. खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में मुख्य सड़कों पर प्रतिदिन लगने वाले जाम और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. लंबे समय से निष्क्रियता के आरोप झेल रहे नगर पालिका प्रशासन ने आखिरकार शुक्रवार को सख्त कदम उठाते हुए बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कस्बे के खैरथल रोड, अलवर रोड, तिजारा रोड और बस स्टैंड क्षेत्र में फैले अवैध कब्जों के कारण लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या को देखते हुए पालिका टीम ने अस्थाई दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं द्वारा मुख्य मार्गों पर लगाए गए ठेले, रहड़ियां और अन्य अवैध निर्माण हटाए.
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल अग्रवाल के अनुसार कई दिनों से दुकानदारों को बार-बार समझाइश दी जा रही थी कि वे स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें. लेकिन चेतावनी देने के बावजूद अधिकांश लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा. मजबूरन शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की गई और कई जगहों से सामान जब्त भी किया गया. अभियान के दौरान कनिष्ठ अभियंता गगन कुमार गर्ग, वरिष्ठ सहायक सुरेश चंद शर्मा, कार्यवाहक सफाई जमादार भागीरथ स्वरूप, स.क. सुभाष चंद सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.
अभियान के बाद की स्थितिकार्रवाई के तुरंत बाद ही कुछ अस्थाई अतिक्रमणकारियों ने दोबारा ठेले वहीं लगा लिए जिससे पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल एक बार की कार्रवाई कर शांत हो जाता है जबकि ऐसी स्थिति में नियमित निगरानी और सख्त अनुशासन की आवश्यकता है. इसी लापरवाही के कारण तिजारा रोड, अलवर रोड, खैरथल रोड, गंज रोड, तोप सर्कल और बासड़ा रोड जैसे मुख्य बाजार क्षेत्रों में रोजाना जाम की स्थिति बनती है. बाजार में आने वाले ग्राहकों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थायी समाधान की जरूरतकस्बेवासियों ने मांग की है कि अतिक्रमण पर स्थायी नियंत्रण के लिए नियमित अभियान चलाए जाएं और सख्त कदम उठाए जाएं. लोगों का कहना है कि जब तक लगातार निगरानी नहीं होगी तब तक जाम की समस्या से राहत मिलना मुश्किल है. प्रशासन यदि सख्त और निरंतर कार्रवाई करे तो कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधर सकती है और लोगों को रोजाना की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 21, 2025, 22:50 IST
homerajasthan
पालिका का अतिक्रमण पर एक्शन, कुछ ही घंटे में फिर कब्जा! क्या पीछे चल रहा खेल?



