Choron ki Barat Jodhpur police presented 91 miscreants together in court People surprised to see criminals crowd
हाइलाइट्स
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने पकड़े थे 91 बदमाश
सभी बदमाशों को एक साथ ही कोर्ट में किया गया पेश
पुलिस कमिश्नर ने बदमाशों को सुधर जाने की दी चेतावनी
जोधपुर. जोधपुर में रविवार को एक साथ 91 बदमाशों (Miscreants) को कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी बदमाशों को पुलिस के बख्तरबंद बसों और पुलिस थानों की जीपों में भर-भरकर कोर्ट में लाया गया. बाद में उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कमिश्नरेट के समक्ष पेश किया गया. वहां अधिकांश बदमाशों को कोर्ट ने पाबंद करके छोड़ दिया. वहीं कुछ बदमाशों को जेल भेजने का आदेश दिए गए. एक साथ 91 बदमाशों की पेशी के कारण वहां मेले जैसा माहौल हो गया और लोग हैरान रह गए.
दरअसल जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देश पर रविवार को अलसुबह जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर और बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के घरों में ताबड़तोड़ दबिशें देकर उनकी धरपकड़ की गई थी. करीब 1200 पुलिसकर्मियों की 150 टीमों ने इस कार्रवाई के दौरान 91 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इन टीमों ने एक साथ 125 हिस्ट्रीशीटरों और बदमाश प्रवृति के लोगों के घर पर दबिश दी. पुलिस ने 91 हिस्ट्रीशीटर और बदमाश किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला था.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बदमाश सुधर जाएं तो बेहतर होगा
उसके बाद शाम के समय उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कमिश्नरेट के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुछ बदमाशों के यहां से चोरी के वाहन, अवैध हथियार और नशीले पदार्थ बरामद भी किए थे. उनके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस कार्रवाई के जरिए पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बदमाशों को सुधर जाने का सीधा संदेश दिया.
आपके शहर से (जोधपुर)
युवा अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करें
जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदास गौड़ ने कहा कि बदमाशी छोड़ देने में ही बदमाशों की भलाई है. उन्होंने कहा कि यह ना केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार के लिए भी अच्छा रहेगा. वे अच्छा जीवन जी पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने जोधपुर के नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि वह इस तरह के बदमाशों को अपना रोल मॉडल ना बनाएं ना ही उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करें. उनके आपराधिक व्यवहार के पक्ष में कमेंट तो किसी भी सूरत में नहीं करें. अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Court, Jodhpur News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 13:12 IST