Rajasthan
Choti Diwali 2025: आज रात बस एक दीपक बदल सकता है आपकी किस्मत… जानिए कैसे!

Choti Diwali 2025: रूप चतुर्दशी (छोटी दिवाली) के दिन सूर्योदय से पहले अभ्यंग स्नान (तेल मालिश कर स्नान) और शाम को यमदीप जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन घर के मुख्य द्वार पर जलाया गया चौमुखा दीपक यमराज को प्रसन्न करता है और व्यक्ति को रूप, सौंदर्य, स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद देता है.