Chris gayle says I will be the new head coach for Karachi kings in pakistan super league – क्रिस गेल ने इस टीम के हेड कोच बनने का ठोका दावा, बोले

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इनदिनों क्रिकेट से दूर हैं. विश्व क्रिकेट में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर इस स्टार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शनिवार को एक मजेदार ट्वीट किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने लिखा की वह पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में कराची किंग्स (Karachi Kings) के हेड कोच होंगे. मौजूदा सीजन में कराची किंग्स का पीएसएल (Pakistan Super League) में बुरा हाल है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली कराची किंग्स टीम लगातार 8 मुकाबले हारकर नॉकआउट दौर से बाहर हो चुकी है.
कराची किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज की. किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 22 रन से पराजित कर जीत का खाता खोला. इस टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड अब कराची किंग्स के नाम हो गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित करने वाले बाबर आजम टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में अब तक असफल रहे हैं. बाबर का बल्ला भी उनका साथ नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं तो कौन है देश का नंबर वन क्रिकेटर? जानिए चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा
ऋद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी धमकी! स्क्रीनशॉट शेयर कर बताई आपबीती
इन सबके बीच, 42 साल के क्रिस गेल ने कराची किंग्स फ्रेंचाइजी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘ हे, पीएसएल, मैं आगामी सीजन में कराची किंग्स का नया हेड कोच बनूंगा. अब इस बारे में कोई बहस नहीं होगी.’ दो टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गेल ने 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1899 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.31 रहा है.
गेल 445 टी20 पारियों में 14 हजार ज्यादा रन बना चुके हैं
विंडीज के पूर्व कप्तान गेल ने अपने टी20 करियर में ओवरऑल 445 पारियों में 22 शतकों की मदद से कुल 14, 321 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 66 गेंदों पर 175 रन है, जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह पारी उन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था. गेल साल 2014 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक गेल के नाम 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन हैं जबकि 301 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 10480 रन बना चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Chris gayle, Pakistan super league, PSL