bjp-will-not-form-alliance-with-any-party-madan-rathore-made-it-clear – हिंदी

जयपुर: राजस्थान में आगामी विधानसभा उप चुनावों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी इस बार किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी और किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन की कोई योजना नहीं है.
भारतीय आदिवासी पार्टी और हनुमान बेनीवाल की पार्टी से दूरीमदन राठौड़ ने भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत पर तीखा हमला करते हुए उन्हें समाज को तोड़ने वाला नेता बताया. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी उपचुनाव में न तो राजकुमार रोत की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी और न ही हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के साथ कोई गठजोड़ करेगी.
राठौड़ के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी अपनी ताकत और जनाधार के बल पर ही चुनावी मुकाबला करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य स्पष्ट है और हम किसी भी समझौते के बिना जनता के बीच जाएंगे.
गठबंधन पर पहले थे ये संकेतइससे पहले राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने राजकुमार रोत से बीजेपी के साथ काम करने पर विचार करने का आग्रह किया था. इस बयान से राजनीतिक गलियारों में यह संदेश गया था कि बीजेपी, भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन करने की सोच रही है. हालांकि, बाद में राजकुमार रोत ने बीजेपी के साथ गठबंधन के विचार को ठुकरा दिया था.
मदन राठौड़ के ताजा बयान ने इन सभी अटकलों को समाप्त कर दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी राजस्थान में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
Tags: Assembly elections, BJP, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 17:33 IST