Christmas Celebration Bhilwara | Bhilwara Church Decoration | Rajasthan Christmas Celebration | Bhilwara Churches | Christmas Lights Decoration | Christmas 2025

Last Updated:December 24, 2025, 16:34 IST
Christmas Celebration Bhilwara : क्रिसमस के मौके पर भीलवाड़ा शहर के चर्च भव्य रोशनी और आकर्षक सजावट से जगमगा उठे हैं. रंग-बिरंगी लाइट्स, क्रिसमस ट्री, सितारे और झांकियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया है. शहर के प्रमुख चर्चों में विशेष सजावट देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सजावट इतनी शानदार है कि हर कोई इसे देखकर हैरान रह गया और त्योहार की खुशियों में डूब गया.
भीलवाड़ा – क्रिसमस पर्व को लेकर भीलवाड़ा के क्रिश्चियन समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह पर्व प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है और इसका इंतजार समुदाय को पूरे साल रहता है. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए शहर के सभी चर्चों में भव्य और आकर्षक सजावट की गई है. रंगीन लाइटों, सितारों, क्रिसमस ट्री, फूलों और धार्मिक प्रतीकों से चर्च परिसर जगमगा उठे हैं. सजावट के साथ-साथ प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

भीलवाड़ा शहर की कृषि उपज मंडी के पास स्थित मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष रौनक दिखाई दे रही है. चर्च के बाहर और अंदर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं, जो रात के समय बेहद आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करती हैं. मुख्य द्वार पर सुंदर सजावटी गेट बनाया गया है, वहीं अंदर ईसा मसीह के जन्म की झांकी सजाई गई है. क्रिसमस ट्री को भी खास अंदाज में सजाया गया है. यहां कैरोल सिंगिंग और विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

संजय कॉलोनी में स्थित सेंट थॉमस मार थोमा चर्च में भी क्रिसमस को लेकर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है. चर्च को फूलों, रिबन और चमकदार लाइटों से सजाया गया है. अंदरूनी हिस्से में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकियां लगाई गई हैं, जो लोगों को अपनी और खिंच रहीं हैं. चर्च प्रबंधन द्वारा बच्चों और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना सभा होगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.
Add as Preferred Source on Google

शास्त्री नगर स्थित इमैनुएल बैपटिस्ट चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से की गई हैं. चर्च परिसर को क्रिसमस थीम के अनुसार सजाया गया है, जिसमें सितारे, मोमबत्तियां और रंगीन बल्ब लगाए गए हैं. यहां शांति और प्रेम का संदेश देने वाली सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. चर्च में क्रिसमस के दिन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

शास्त्री नगर स्थित इमैनुएल बैपटिस्ट चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां पूरे जोर-शोर से की गई हैं. चर्च परिसर को क्रिसमस थीम के अनुसार सजाया गया है, जिसमें सितारे, मोमबत्तियां और रंगीन बल्ब लगाए गए हैं. यहां शांति और प्रेम का संदेश देने वाली सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. चर्च में क्रिसमस के दिन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

क्रिसमस के अवसर पर चर्चों में केवल सजावट ही नहीं, बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. प्रार्थना सभाओं, भजन-कीर्तन और कैरोल सिंगिंग के माध्यम से प्रभु यीशु के प्रेम, त्याग और मानवता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. वे चर्च में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर क्रिसमस की खुशियां साझा कर रहे हैं.
First Published :
December 24, 2025, 16:34 IST
homerajasthan
क्रिसमस पर चमका भीलवाड़ा! चर्चों की भव्य सजावट बनी आकर्षण का केंद्र



