Sports
बॉक्सिंग डे से पहले मेलबर्न में लोगों पर चढ़ा क्रिसमस का बुखार
December 22, 2024, 10:24 ISTcricket NEWS18HINDI
मेलबर्न. एक तरफ जहां तमाम क्रिकेट फैंस को बॉक्सिंग डे का इंतजार है वहीं दूसरी तरफ मेलबर्न में क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए भीड़ जुटना शुरु हो गई है. देश विदेश से लोग क्रिसमस के लिए मेलबर्न की यारा नदी पर जुट रहे है . पूरे मेलबर्न को इस त्योहार के लिए सजाया गया है अलग अलग जगहों पर क्रिकमस को सेलिब्रेट करने की तैयारी चल रही है .