Churu: बदलते मौसम में अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
रिपोर्ट-नरेश पारीक
चूरू. मौसम में बदलाव के साथ ही इन दिनों जिले के सबसे बड़े राजकीय भरतिया अस्पताल में मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवाई काउंटर तक मरीजों की भरमार देखी जा सकती है. अस्पताल के आकड़ों की मानें तो पिछले एक सप्ताह में यहां मरीजों के दो हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. विशेष रूप से सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीज आ रहे हैं.
अस्पताल प्रसाशन की मानें तो मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मौसम में विशेष रूप से अस्थमा से पीड़ित और उच्च रक्तचाप के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. राजकीय भरतिया अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आरिफ खान ने बताया कि इस मौसम में ठंडी ताशीर के साथ घी, तेल और चिकनाई युक्त पदार्थो के सेवन से बचना चाहिए.
आपके शहर से (चूरू)
अस्थमा और साइनस के मरीज रखें विशेष ध्यान
ठंड का मौसम साइनस और अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक होता है. सर्दियां शुरू होते ही अस्थमा के मरीजों की सांसें फूलने लगती है. जबकि साइनस के मरीजों को जुकाम, सिरदर्द और बार-बार छींक आने लगती है. इसलिए ठंड का मौसम शुरू होते ही अस्थमा और साइनस के मरीजों को सबसे ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत होती है.
यह मरीज धूल मिट्टी और सर्दी से बचे
अस्थमा के मरीजों को हमेशा अपने पास इनहेलर रखना चाहिए. इसके अलावा डॉक्टर से हमेशा सलाह लेते रहें. अस्थमा के मरीजों को हमेशा स्टेरॉयड की दवा भी साथ रखनी होती है. अस्थमा के मरीजों को धूल-मिट्टी, सर्दी से बचना होता है. इसलिए सर्दी के मौसम में बाहर जाने से बचें.
उच्च रक्तचाप बनता है अटैक का कारण
वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर आरिफ खान ने बताया कि हार्टअटैक की मुख्य वजह उच्च रक्तचाप है. इसका कारण सर्दी के मौसम में शारीरिक सक्रियता कम होना है. इससे रक्त का दाब बढ़ जाता है. इससे कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है.
ठंड से बचने के लिए पूरे शरीर को कपड़ों की परत से कवर करें. विशेष रूप से टोपी, मफलर से सिर ढकें. डॉक्टर आरिफ खान ने बताया कि इंसान के कान और नाक अधिक संवेदनशील होते हैं. ऐसे में सर्दी में बाहर निकलते समय पूरी तरह से शरीर को गर्म कपड़ों से ढककर ही निकलना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Health, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 17:09 IST