Churu : Chemical truck overturns after Tyre burst, one feared killed | चूरू : केमिकल से भरा टैंकर आग से धधका, चालक के जिंदा जलने की आशंका
जयपुरPublished: Sep 26, 2023 10:54:34 pm
ruck Catches Fire In Churu : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हडिय़ाल और रतनपुरा गांव के बीच मंगलवार रात केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। आग ने तत्काल ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई।
Truck Catches Fire In Churu
Truck Catches Fire In Churu : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हडिय़ाल और रतनपुरा गांव के बीच मंगलवार रात केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। आग ने तत्काल ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर राजगढ़ और तारानगर से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। राजगढ़, तारानगर और दूधवाखारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। दो घंटे के अथक प्रयास के बावजूद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। हादसे में टैंकर के केबिन में सवार एक व्यक्ति के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।