Churu News: नए लुक में नजर आएंगे प्रदेश के 22 रोडवेज बस स्टैंड, जानिए क्या है योजना
रिपोर्ट: नरेश पारीक
चूरू: सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो प्रदेश के 22 रोडवेज बस स्टैंड का लुक बदला-बदला नजर आएगा. ये बस स्टैंड नए लुक में तो दिखेंगे ही, साथ ही यहां यात्री सुविधाओं में विस्तार भी किया जाएगा. ऐसा हुआ तो लंबे समय से वीरान पडे़ चूरू के मुख्य बस स्टैंड के भी दिन बहुरेंगे. इस संबंध में हाल ही में जयपुर स्थित रोडवेज मुख्यालय पर बैठक भी हुई और योजना का खाका तैयार किया गया.
चूरू रोडवेज के कार्यवाहक आगार प्रबंधक सीपी शर्मा ने बताया कि यह सभी कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार करवाए जा रहे हैं. चूरू आगार के लिए करीब एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. इस राशि से नवनिर्माण सहित रिपेयरिंग कार्य करवाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक चूरू में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण वर्ष 1994 में करवाया गया था. बजट के अभाव में इस बस स्टैंड पर की हालत पतली है. यहां की सड़क भी खराब है और चहारदीवारी नहीं होने से आवारा पशु यहां घूमते रहते हैं.
आपके शहर से (चूरू)
ये होंगी सुविधाएं
कार्यवाहक आगार प्रबंधक ने बताया कि स्वीकृत एक करोड़ के बजट से चूरू रोडवेज बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए रैम्प, सीसीरोड, आधुनिक शौचालय, प्याऊ, पार्किंग स्थल, मनोरंजन के लिए एलईडी, बसों का समय पता करने के लिए डिस्प्ले भी लगाया जाएगा. इस डिस्प्ले पर गाड़ी के नंबर के साथ उसके आने व प्रस्थान की पूरी सूचना दिखती रहेगी. साथ ही चहारदीवारी का भी निर्माण कराया जाएगा. यात्रियों के बैठने के लिए और अधिक कुर्सियां लगाई जाएंगी.
125 करोड़ रुपये खर्च कर इन बस स्टैंड की होगी मरम्मत
किशनगढ़ पुराना बस स्टैंड- अजमेर आगार, ब्यावर आगार, टोंक आगार
रायपुर बस स्टैंड- पाली आगार, भीलवाड़ा आगार, बीकानेर आगार, गंगानगर आगार, बूंदी आगार, दौसा आगार, धौलपुर आगार, नदबई- लोहागढ़ आगार, अलवर आगार
खाटूश्यामजी बस स्टैंड- श्रीमाधोपुर आगार, चूरू आगार, सीकर आगार, झालावाड़ आगार, चित्तौड़गढ़ आगार, बांसवाड़ा आगार, डूंगरपुर आगार, सिरोही आगार व आबूरोड आगार शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news, Rajasthan Roadways
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:12 IST