Churu News : शुरू हुआ जेष्ठ माह, इस महीने आएंगे यह महत्वपूर्ण त्यौहार, देखिए त्यौहारों की लिस्ट
नरेश पारीक/ चूरु. शनिवार से ज्येष्ठ माह आरंभ हो गया और ये 4 जून तक रहेगा. इस माह को आम बोलचाल में लोग जेठ का महीना भी कहते हैं.इस महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है, सूर्य की किरणें झुलसाने लगती हैं.पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार इस माह में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. इसी महीने में गंगा धरती पर अवतरित हुई थी इसलिए गंगा दशहरा भी इस माह में विशेष फल देने वाला होता है गंगा स्नान का बड़ा महत्व है. सभी एकादशियों में सबसे ज्यादा महत्व रखने वाली निर्जला एकादशी भी ज्येष्ठ माह में ही पड़ती है. पति की दीर्घायु और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला पर्व वट सावित्री भी इसी माह पड़ता है.
व्रत-त्योहार लिस्ट
आपके शहर से (चूरू)
9 मई, मंगलवार- अंगारकी चतुर्थी12 मई, शुक्रवार- शीतलाष्टमी15 मई, सोमवार- अचला एकादशी17 मई, बुधवार- प्रदोष व्रत19 मई, शुक्रवार- वट सावित्री व्रत, शनि जयंती20 मई, शनिवार- ज्येष्ठ मास शुक्लपक्ष प्रारंभ, करवीर व्रत22 मई, सोमवार- पार्वती पूजा23 मई, मंगलवार- वैनायकी गणेश चतुर्थी24 मई, बुधवार- श्रुति पंचमी30 मई, मंगलवार- गंगा दशहरा31 मई, बुधवार- निर्जला एकादशी1 जून, गुरुवार- चंपक द्वादशी4 जून, रविवार- पूर्णिमा, संत कबीर जयंती
वट सावित्री व्रत
पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार, वट सावित्री व्रत हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस साल वट सावित्री व्रत 19 मई को है.
गंगा दशहरा
इस वर्ष 30 मई को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाएगा. प्रतिवर्ष यह पर्व ज्येष्ठ या ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा नदी पर स्नान करने और दान-पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन व सुहाग सामग्री, सत्तू, मटका, हाथ का पंखा, घी, नमक, तेल, शकर और स्वर्ण का दान करना अतिलाभदायी माना गया है.
निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ मास में शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी और भीमसेनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस एकादशी व्रत में पानी पीना वर्जित माना जाता है इसलिए इस एकादशी को निर्जला कहते है. यह व्रत 31 मई को रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 17:04 IST