Churu News: ‘400₹ UPI किए हैं, पति-बच्चे के पास वापस जाओ’, प्रेमिका के ट्रेन में बैठते ही प्रेमी ने किया कॉल

चूरूः राजस्थान के चूरू में एक शादीशुदा महिला की प्रेम कहानी सामने आयी है. वह अपने पति-बच्चे और सारे परिवार को छोड़कर यूपी से राजस्थान के लिये निकल गई. ट्रेन में बैठते ही प्रेमी को कॉल आ गया. उसके कहा कि 400 रुपये ऑनलाइन भेज दिये है. वापस अपने घर चली जाओ. लेकिन महिला नहीं मानी और चूरू जा पहुंची. यहां प्रेमी के साथ जाते वक्त रास्ते में एक्सीडेंट हो गया.
फेसबुक पर पांच महीने पहले बने फ्रेंड के लिए यूपी की रहने वाली 21 साल की विवाहिता अपनी दो साल की बेटी और पति को छोड़कर चूरू पहुंच गयी. पति और ससुरालवालों से झगड़ा कर वह चूरू पहुंची. यहां अपने फ्रेंड के साथ बाइक पर जाते समय वह रास्ते में चलती बाइक से गिरकर हादसे का शिकार हो गयी. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. जिसको निजी वाहन से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड लाया गया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News Live Update : राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, SI भर्ती पेपर लीक में पूर्व RPSC मेंबर गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के हैड कान्स्टेबल सुभाषचंद्र अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने विवाहिता और उसके फेसबुक फ्रेंड से घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक घायल महिला उतरप्रदेश के कानपुर जिले की रहने वाली है. उसकी उम्र 21 साल है. विवाहिता की पांच महीने पहले तारानगर के एक गांव के युवक प्रवीण से फेसबुक पर जान पहचान हुई थी. दोनों में दोस्ती इतनी गहरी हो गयी कि विवाहिता ने प्रवीण के लिए अपना घर बार छोड़ने का फैसला कर लिया.
विवाहिता प्रवीण से मिलने के लिए ट्रेन से चूरू पहुंच गयी. लेकिन जब इसका प्रवीण को पता लगा तो उसने विवाहिता के दिल्ली पहुंचने पर ही उसे चार सौ रूपए फोन पे कर वापिस घर लौटने की बात कही. इसके बावजूद भी वह जिद्द कर के यहां तक आ गयी. उसने प्रवीण को अपने पहुंचने का कॉल किया और जब प्रवीण उसे अपनी बाइक पर बैठाकर गांव की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में वह बाइक से गिरकर घायल हो गयी. हैड कांस्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया कि विवाहिता ने बयान देने से इंकार करते हुए इतना ही बताया कि उसकी मोबाइल पर प्रवीण से बात होती थी. महिला का कहना है कि वह घर से नाराज होकर निकल गयी थी. यहां सड़क हादसे का शिकार हो गयी. फिलहाल, विवाहिता का प्राथमिक इलाज कर उसको छुट्टी दे दी गयी है. पुलिस थाने में इस मामले को लेकर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
Tags: Churu news, Rajasthan live news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 17:24 IST