Churu News: मां-बाप ने छोड़ा…तो ईश्वर ने दिया साथ, जब अस्पताल से विदा हुए नन्हे कान्हा, सुनाई देने लगा ‘यशोदा का नंदलाला..’

Last Updated:February 11, 2025, 14:18 IST
Churu News: आज हम आपको चूरू के सरकारी अस्पताल की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी रो पड़ेंगे. दरअसल अस्पताल से नन्हे कान्हा के विदा होने पर यशोदा का नंदलाला गीत सुनाई देने लगा, आखिर क्या है पूरा …और पढ़ेंX
अस्पताल में कान्हा
हाइलाइट्स
चूरू के सरकारी अस्पताल में नवजात को मिला प्यार और देखभाल.लावारिस नवजात को अस्पताल से नंदघर भेजा गया.गोद लेने के लिए लोगों की लगी लाइन.
चूरू:- अक्सर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अनदेखी और उनके साथ गलत व्यवहार की खबरें तो बहुत सुनी होंगी आपने, लेकिन क्या आपको पता है, कि चूरू के सरकारी अस्पताल में गैरों को भी इतना प्यार और दुलार मिलता है. और इस बात की गवाही देती ये तस्वीरें हैं, जो काफी सुखद हैं. दरअसल सोमवार को चूरू के मातृ एवं शिशु अस्पताल से जब सड़क पर लावारिस हालत में मिले नवजात की अस्पताल से नंदघर के लिए विदाई हो रही थी, तो मानो यहां साक्षात कान्हा जी आए हों ऐसा मालूम पड़ रहा था. और अस्पताल की यशोदा संतोष गुन – गुना रहीं थीं “यशोदा का नंदलाला बृज का है उजाला..” चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
नवजात लावारिस हालत में मिला था कंबल मेंवहीं इसको लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक पन्नेसिंह ने लोकल -18 से बातचीत में बताया, कि चार फ़रवरी को यह नवजात चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील में सड़क पर लावारिस हालत में कंबल में लिपटा हुआ मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंच नवजात को दस्तयाब किया और उसके हल्के सांस लेने की शिकायत पर उसे चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल के FBNC वार्ड में भर्ती करवाया था, जहां सोमवार को उसके स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज किया गया.
यशोदा ने किया तैयार आपको बता दें, कि चार दिनों तक उपचार मिलने के बाद जब नवजात को नंद घर भेजने का समय आया, तों FBNC वार्ड में नवजात की देखरेख में लगा स्टाफ भी भावुक हो उठा. FBNC इंचार्ज विजयपाल ने कहा नवजात को यशोदा संतोष शर्मा ने नहलाकर के नए कपड़े पहनाए, उसे दूध पिलाया और उसके काला टीका लगाया ताकी नवजात को किसी की नजर ना लगे.
गोद लेने वालों की लगी लाइन वहीं, चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक पन्नेसिंह ने बताया अनजान बेबी को गोद लेने वालों की काफ़ी संख्या है. जैसे -जैसे लोगों को पता चला की अनजान बेबी अस्पताल में भर्ती है, लोग यहां पहुंच गए और उनसे नवजात को गोद देने की गुजारिश करने लगे. जिला समन्वयक बताते हैं, कि नवजात को अब CWC के समक्ष पेश किया जाएगा जहां से उसे नंदघर भेजने के आदेश दिए जाएंगे.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 14:18 IST
homerajasthan
मां-बाप ने छोड़ा…तो ईश्वर ने दिया साथ, नवजात के विदा के समय सुनाई दिया गीत!