Rajasthan
चूरू पुलिस कप्तान ने शुरू की नई पहल, तैयार किया लॉन टेनिस क्ले कोर्ट

December 02, 2024, 15:09 ISTchuru NEWS18HINDI
24 घंटे क़ानून व्यवस्था संभालने वाली और आमजन को सुरक्षा देने वाली पुलिस अक्सर अपनी हार्ड और तनावपूर्ण ड्यूटी के चलते स्वयं के लिए और अपने बच्चो के लिए समय नहीं निकाल पाती है. लेकिन चूरू पुलिस कप्तान जय यादव ने पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने के लिए और फिट रखने के लिए एक ऐसा नवाचार किया है जिसकी प्रशंसा आज पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी कर रहे हैं. चूरू पुलिस कप्तान जय यादव ने भामाशाहों के सहयोग से पुलिस लाइन मैदान में लाल मिट्टी का इंडोर लॉन टेनिस क्ले कोर्ट बनवाया गया है. चूरू में यह मैदान बनने के बाद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के बच्चों के अलावा बाहर के खिलाड़ी भी यहां प्रैक्टिस कर पाएंगे. यहां पर नियमित रूप से खिलाड़ी अभ्यास कर पाएंगे.