Rajasthan
CID caught smuggler with 57 kg opium doda sawdust | सीआईडी ने 57 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ पकड़ा तस्कर
जयपुरPublished: Feb 10, 2023 07:54:55 pm
सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार सवार तस्कर मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी रामकिशन धाकड़ (28) पुत्र माधुलाल को गिरफ्तार किया है।
सीआईडी ने 57 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ पकड़ा तस्कर
सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार सवार तस्कर मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी रामकिशन धाकड़ (28) पुत्र माधुलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से उच्चतम क्वालिटी का 57 किलो 515 ग्राम अफीम का डोडा चूरा समेत 1.62 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। स्थानीय पुलिस तस्करों के नेटवर्क और मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।