Rajasthan
मूसा बाग पैलेस के पास है ‘सिगरेट वाली मजार’! #local18shorts

पिछले एक महीने से सोशल मीडिया समेत देशभर में एसडीएम ज्योति मौर्य, मनीष दुबे, सचिन-सीमा हैदर और अब पाकिस्तान गई अंजू नसरुल्लाह की लव स्टोरी खूब चर्चित है. इन लोगों की प्रेम कहानियां देखकर लखनऊ के लोगों पर भी इस कदर फितूर चढ़ा कि मशहूर कप्तान साहब की मजार पर हुजूम उमड़ पड़ा. शादीशुदा लोगों से लेकर प्रेमी जोड़े तक यहां पहुंच रहे हैं.