CIL invites applications for Management Trainee posts | Govt Jobs : केंद्र सरकार के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, गेट स्कोर के आधार पर होगा चयन

जयपुरPublished: Sep 16, 2023 09:34:06 pm
Coal India Limited Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से ई-2 ग्रेड में माइनिंग, सिविल और जियोलॉजी स्ट्रीम में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। गेट 2023 स्कोर (Gate 2023 Score) धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
Coal India Limited Recruitment 2023
Coal India Limited Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से ई-2 ग्रेड में माइनिंग, सिविल और जियोलॉजी स्ट्रीम में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। गेट 2023 स्कोर (Gate 2023 Score) धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर लॉगिन कर 12 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 560 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से माइनिंग, सिविल और जियोलॅजी स्ट्रमी के लिए क्रमश: 351, 172 और 37 पद हैं। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।