जोधपुर में दिवाली से पहले आग का तांडव… सिनेमा हॉल और टेंट हाउस धधके, दमकलकर्मियों के फूले हाथ-पांव

Last Updated:October 17, 2025, 21:21 IST
Jodhpur News: जोधपुर में आनन्द सिनेमा और राजपुरोहित टेंट हाउस में आग लगी, दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रित रही, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ख़बरें फटाफट
चंद्रशेखर व्यास/जोधपुर. शहर में आग लगने की दो घटनाओं ने लोगों में चिंता और सनसनी फैला दी. पहली घटना आनन्द सिनेमा में हुई, जहां छत पर अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही दमकल विभाग को तुरंत खबर दी गई और मौके पर पुलिस भी पहुंची. फिलहाल आनन्द सिनेमा में कोई फिल्में प्रसारित नहीं हो रही हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.
वहीं दूसरी घटना गंगाणा क्षेत्र में स्थित राजपुरोहित टेंट हाउस में हुई. टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. टेंट हाउस में आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और स्थिति नियंत्रणदोनों ही घटनाओं में आग लगने के तुरंत बाद प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया ने स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की. आनन्द सिनेमा और टेंट हाउस दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि इन घटनाओं की तकनीकी जांच और कारणों का पता लगाने के लिए टीम लगातार जुटी हुई है.
दमकल और पुलिस की सक्रियतादमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए विशेष प्रयास किए और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की. अधिकारियों का कहना है कि शहर में सुरक्षा मानकों और अग्निशमन उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव किया जा सके.
स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों की प्रतिक्रियास्थानीय लोगों ने आग लगने के दौरान दमकल और पुलिस की तत्परता की सराहना की. विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े सार्वजनिक स्थानों और गोदामों में अग्नि सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे ऐसी घटनाओं के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 21:21 IST
homerajasthan
जोधपुर में दिवाली से पहले आग का तांडव… धू-धू कर जला सिनेमा हॉल और टेंट हाउस