Rajasthan
Cinematic depictions of AI scientists reaffirm gender disparities | Cinematic bias: स्क्रीन पर बेहद कम नजर आते हैं Female AI scientist के किरदार
जयपुरPublished: Feb 14, 2023 01:21:42 am
शोध : ‘एआई’ पर बनीं 142 प्रभावशाली फिल्मों के विश्लेषण में उजागर हुआ भेदभाव
The Machine
लंदन. महिलाओं को घर से लेकर दफ्तर तक कई मोर्चों पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि वास्तविक जीवन की तरह ही ‘सिल्वर स्क्रीन’ की काल्पनिक भूमिकाओं में भी महिलाओं को कम प्रतिनिधित्व दिया जाता है। ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार, जब किसी फिल्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वैज्ञानिक का किरदार दिखाया जाता है तो उसके महिलाओं की तुलना में पुरुष, रोबोट या एलियन होने की संभावना अधिक होती है।