CISF College: मिल गई यहां एक बार एंट्री, तो CISF में ऑफिसर बनना तय, ऐसे पाएं दाखिला

Last Updated:March 19, 2025, 14:03 IST
CISF College: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएट होने के बाद लोग ऐसे कॉलेज या एकेडमी की तलाश में रहते हैं, जहां एक बार एंट्री मिलने पर लाइफ सेट हो जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एंट्री मिलने…और पढ़ें
CISF College: यहां एंट्री मिलने पर सीआईएसएफ में अधिकारी बन जाएंगे.
CISF College: ग्रेजुएशन करने के बाद अक्सर लोगों को ऐसे कॉलेज की तलाश होती है, जहां पर एंट्री मिलने का मतलब लाइफ सेट हो जाए. ऐसे ही चिंता उन हर छात्रों को रहती है, जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करके बाहर निकलते हैं. अगर आप भी ऐसे कॉलेज की तलाश में हैं, जहां एंट्री मिलने पर लाइफ एकदम चकाचक हो जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार एडमिशन हुआ मतलब CISF में ऑफिसर बनना तय होता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) है.
नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA)नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का प्रमुख ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. यह एकेडमी CISF अधिकारियों को बेसिक ट्रेनिंग मुहैया कराने के साथ-साथ ग्रुप-ए ऑफिसर्स, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) के अधिकारियों और विदेशी पुलिस अधिकारियों के लिए स्पेशल कोर्स चलाए जाते हैं. इस एकेडमी का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों में फिजिकल और मेंटली एफिशिएंसी को हाई लेवल तक डेवलप करना है. साथ ही डिसिप्लिन, समर्पण, ईमानदारी और साहस जैसे मूल्यों को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा यहां इंडस्ट्री और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा, विमानन सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन डेवलप करने के लिए गहन ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती है.
सीआईएसएफ कॉलेज में ऐसे मिलता है एंट्रीकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के NISA कॉलेज में एंट्री संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के जरिए गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार एक वार्षिक प्रक्रिया के तहत की जाती है. UPSC हर साल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा का आयोजन करता है. इसके अतिरिक्त, UPSC एक विशेष विभागीय परीक्षा भी आयोजित करती है, जिसे CISF AC (EXE) LDCE यानी लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा कहा जाता है. यह परीक्षा CISF में कार्यरत योग्य अधिकारियों को प्रमोशन के अवसर देने के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें…दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर बनने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, 66000 है मंथली सैलरीCA पिता, प्रोफेसर मां की बेटी का कमाल, NEET में हासिल की 11वीं रैंक, अब यहां से कर रही हैं पढ़ाई
First Published :
March 19, 2025, 14:03 IST
homecareer
मिल गई यहां एक बार एंट्री, तो CISF में ऑफिसर बनना तय, ऐसे पाएं दाखिला