नवी मुंबई एयरपोर्ट पर CISF की एंट्री, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम हुआ एक्टिव, सीनियर कमांडेंट सुनीत बने पहले CASO | CISF enters Navi Mumbai Airport smart security system activated Commandant Sunit becomes first CASO

CISF inducted at NMI Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की इंट्री हो गई है. वहीं एयरपोर्ट में इंर्टी होते ही सीआईएसएफ ने स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस काम को बखूबी निभाने के लिए सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट सुनीत शर्मा को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चीफ एयरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) बनाया गया है.
आपको बता दें कि 29 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सिक्योरिटी सीआईएसएफ को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया है. इस मौके पर सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल प्रवीर रंजन और एनएमआई एयरपोर्ट के सीईओ कैप्टन बीवीजेके शर्मा भी मौजूद थे. समारोह के दौरान, कैप्टन बीवीजेके शर्मा ने सीआईएसएफ को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सिम्बॉलिक कीज सौंपकर सिक्योरिटी की जिम्मेदारी का ऑफिशियल हैंडओवर कर दी.
हर जोन पर होगी सीआईएसएफ की तैनातीसीनियर एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, सीआईएसएफ की ये तैनाती फेज-वाइज होगी. शुरुआती स्टेज में करीब 900 ट्रेंड जवान एनएमआई एयरपोर्ट पर तैनात किए जाएंगे, जिनकी कमान सीनियर कमांडेंट और चीफ एयरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) सुनीत शर्मा के पास होगी. अब सीआईएसएफ एयरपोर्ट के टर्मिनल, एयरसाइड, कार्गो और सिटी साइड सहित हर जोन्स में तैनाती होगी. इस कदम के साथ सीआईएसएफ अब देशभर के 71 एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी देखेगी.
यह तैनाती ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के गाइडलाइंस के मुताबिक होगी ताकि पैसेंजर्स की सिक्योरिटी से लेकर ऑपरेशन तक हर चीज़ पर स्ट्रिक्ट कंट्रोल रखा जा सके. यहां आपको बता दें कि एनएमआईए को दुनिया के सबसे टेक-स्मार्ट और ग्रीन एयरपोर्ट्स में शुमार करने की दिशा में तैयार किया जा रहा है. एयरपोर्ट में 5G-बेस्ड ‘कनेक्टेड एनएमआईए’, आईओटी ट्रैकिंग सिस्टम, ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग, और डिजी यात्रा के तहत पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस जैसी हाईटेक फैसिलिटीज होंगी.
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर होंगी यह खास बातेंपैसेंजर बिना मैनुअल आईडी या बोर्डिंग पास चेक के स्मूद चेक-इन कर सकेंगे. एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीआईपी लाउंज, ट्रांजिट होटल, किड्स प्ले जोन और इंडियन स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूज़ीन तक का आनंद देने वाले 110 एफएण्डबी और रिटेल आउटलेट्स बनाए गए हैं. इसके अलावा ‘अदाणी वन ऐप’ से पैसेंजर रिटेल, फूड, बैगेज और लाउंज जैसी सभी सर्विसेज़ एक क्लिक में एक्सेस कर सकेंगे.
एनएमआईए को एक ‘ग्रीन एयरपोर्ट’ के रूप में डेवलप किया जा रहा है. यहां 47 मेगावॉट सोलर पावर, वॉटर रीसाइक्लिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी इनिशिएटिव्स अपनाई जा रही हैं ताकि एनवायरनमेंट पर मिनिमम इम्पैक्ट पड़े. सीआईएसएफ की तैनाती के साथ एनएमआईए की सिक्योरिटी अब और स्ट्रॉन्ग हो गई है. आने वाले महीनों में यह एयरपोर्ट न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश के लिए एक स्मार्ट एविएशन हब बनने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.
 


