National

IGI एयरपोर्ट पर बैग लिए शख्‍स पर गई CISF जवानों की नजर, टर्मिनल-3 पर कर रहा था अजीब हरकत, फिर खुला बड़ा राज – indira gandhi international igi airport cisf caught suspicious man recovered large quantity of banned item

नई दिल्‍ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) देश के व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डों में से एक है. यहां से रोजाना दर्जनों की संख्‍या में इंटरनेशनल और नेशनल फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. हजारों की तादाद में लोग यहां से सफर करते हैं. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी काफी सख्‍त होती है. बता दें कि देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी CISF को सौंपी गई है. सीआईएसएफ के जवान चौबीसों घंटे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. सीआईएसएफ के जवानों ने आईजीआई एयरपोर्ट पर एक शख्‍स को संदिग्‍ध अवस्‍था में देखा. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर चेक-इन के दौरान शख्‍स अजीब हरकतें कर रहा था. इसपर सीआईएसएफ के जवानों ने पैसेंजर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. उसके पास से दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ. फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.

IGI एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए शख्‍स की पहचान यासीन दौलत खान के तौर पर की गई है. यासीन के पास से 33.5 लाख रुपये मूल्‍य की दवाएं बरामद की गई हैं. उनसे जब इसका ब्‍योरा मांगा गया तो वह वैलिड डॉक्‍यूमेंट नहीं दे सके. इसके बाद शुरुआती छानबीन के बाद यासीन को कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. फिलहाल कस्‍टम विभाग के अफसर यासीन से पूछताछ कर रहे हैं. इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में दवाई कहां और किस उद्देश्‍य से ले जाया जा रहा था.

Bullet Train: बुलेट ट्रेन में दो तरह के होंगे कोच, आमलोगों का रखा जाएगा ख्‍याल, क्‍या चप्‍पल वाले भी कर सकेंगे सफर?

टर्मिनल-3 पर संदिग्‍ध हरकतदरअसल, IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के चेक-इन एरिया में सीआईएसएफ जवानों की नजर यासीन पर गई. उसका व्‍यवहार संदिग्‍ध लग रहा था. सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस टीम ने यासीन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई तो लाखों रुपये मूल्‍य की दवाइयां बरामद हुईं. प्रारंभिक पूछताछ के बाद यासीन को सीआईएसएफ की टीम को सौंप दिया गया है.

काबुल जा रहा था आरोपीमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यासीन दौलत खान दुबई होते हुए काबुल जाने वाली फ्लाइट नंबर FZ-442 में सवार होने वाला था, लेकिन चेक-इन करने के दौरान वह सुरक्षाकर्मियों की नजर में आ गया. यासीन के लगेज को X-BIS मशीन से तलाशी ली गई. बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों में तस्‍करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा कई लेयर में है, ताकि यदि एक जगह चूक भी हो तो दूसरी जगह पर उसे पकड़ लिया जाए.

Tags: Delhi news, IGI airport, National News

FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 23:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj