भीलवाड़ा में सेना की विजय के लिए सुंदरकांड पाठ, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु एकजुट हुए शहरवासी

Last Updated:May 10, 2025, 12:57 IST
महापौर राकेश पाठक ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना की विजय और भारतीय सेना के जवानों की रक्षा और सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करना है. सुंदरकांड पाठ के दौरान उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर भगवान से प…और पढ़ेंX
भीलवाड़ा में हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है और ऐसे में बिगड़ते हालात को देखते हुए भीलवाड़ा अलर्ट मोड पर है जहां एक तरफ बॉर्डर पर इंडियन आर्मी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक जंग भीलवाड़ा शहर वासियों के मन में भी चल रही है. ऐसे में इंडियन आर्मी की रक्षा और सुरक्षा के साथ भारत की जीत के लिए भीलवाड़ा के नगर निगम में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जा रहा है.
भीलवाड़ा के नगर निगम में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. यह अपने आप मे एक अनूठा आयोजन हैं जो इस परिस्थिति के दौरान भीलवाड़ा में देश मे पहली बार हुआ हैं. यह आयोजन भीलवाड़ा वासियों की देश के प्रति भावना को व्यक्त कर रहा हैं.
आर्मी सुरक्षा के लिए भीलवाड़ा मे अनूठा आयोजनमहापौर राकेश पाठक ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना की विजय और भारतीय सेना के जवानों की रक्षा और सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करना है. सुंदरकांड पाठ के दौरान उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर भगवान से प्रार्थना की कि वे भारतीय सेना को शक्ति और साहस प्रदान करें और देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाएं. भारतीय सेना के जवानों ने हमेशा देश की सुरक्षा और एकता के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम सभी को एकजुट होकर भारतीय सेना का समर्थन करना चाहिए. नगर निगम भीलवाड़ा भारतीय सेना के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करेगा.सुंदरकांड पाठ के आयोजन से शहर के लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना बढ़ी है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी और बलिदान को याद किया. उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया. यह आयोजन भारतीय सेना के प्रति शहर के लोगों के सम्मान और समर्थन को दर्शाता है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
सेना की विजय के लिए सुंदरकांड पाठ, सफलता हेतु एकजुट हुए शहरवासी