Rajasthan

City Development के लिए 1637 Crore और Housing Scheme पूरी करने के लिए 200 Crore उधार लेगा Ruidsco | RUIDSCO Board Meeting Loan For City Development Housing Scheme

राजस्थान अरबन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (रूडसिको) के बोर्ड की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में शहरों की आधारभूत परियोजनाओं और सस्ते मकान उपलब्ध कराने को लेकर अहम फैसले किए गए।

जयपुर

Published: December 29, 2021 05:44:34 pm

जयपुर। राजस्थान अरबन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (रूडसिको) के बोर्ड की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में शहरों की आधारभूत परियोजनाओं और सस्ते मकान उपलब्ध कराने को लेकर अहम फैसले किए गए।

City Development के लिए 1637 Crore और Housing Scheme पूरी करने के लिए 200 Crore उधार लेगा Ruidsco

City Development के लिए 1637 Crore और Housing Scheme पूरी करने के लिए 200 Crore उधार लेगा Ruidsco

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय किया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वित्तीय वर्ष 2011-22 की बजट घोषणाओं को पूरा करने और केन्द्र सरकार की अमृत योजना में निकायों की हिस्सेदारी की राशि देने के लिए 1637 करोड़ रुपए का ऋण लिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से रूडसिको यह ऋण बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लेगा। इस राशि से शहरों में सड़क सुधार व मरम्मत कार्य, पेजयल योजना के तहत पंपिग स्टेशन का निर्माण, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट्स की स्थापना, सीवर कार्य,सिटी पार्क का विकास और टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा। धारीवाल ने कहा कि रूडसिको कंपनी ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। शहरों के आधारभूत विकास को इससे मदद मिल रही है। जो ऋण लिया जाएगा, उससे विकास के सभी काम पूरे किए जाएंगे। बैठक में प्रमुख सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीणा, एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा, डीएलबी दीपक नंदी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

रूडसिको यूं चुकाएगा ऋण बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लिया गया यह ऋण किश्तों में रूडसिको वापस चुकाएगा। किश्तों की भरपाई निकायों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान में से की जाएगी। किश्त की राशि कम पड़ने पर राज्य सरकार के बजट में से राशि वहन की जाएगी। इसी प्रकार रूडसिको भारत सरकार की कंपनी हुडको से भी 200 करोड़ रुपए का ऋण लेगा। इस राशि से अफोर्डेबल हाउसिंग नीति के तहत अधूरी आवास योजनाओं को पूरा किया जाएगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj