City Of Gold Lovers: इस शहर में रहते हैं सोने के दीवाने, हर दिन खरीदते हैं 100 किलो सोना, ताबड़तोड़ होती है बिक्री

त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है. दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद अब लोग दीवाली की तैयारी में जुट गए हैं. जहां दीवाली में लोग साफ़-सफाई में लग जाते हैं, वहीं ये त्योहार शॉपिंग के लिए भी जाना जाता है. खासकर धनतेरस के दिन तो लोग कुछ ना कुछ जरूर खरीदते हैं. कई लोग धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ मानते हैं. बात अगर सोने की कर रहे हैं तो भारत के लोगों में अन्य धातुओं की तुलना में गोल्ड का क्रेज कुछ ज्यादा ही है.
बीते कुछ सालों में सोने ने अपनी कीमत में काफी ऊंची छलांग मारी है. देखते ही देखते सोना काफी महंगा हो गया है. अब जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से एक बार फिर सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. धनतेरस से पहले यूं भी भारत में गोल्ड प्राइस बढ़ जाती है. पूरे भारत में ही गोल्ड लवर्स हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस शहर में सबसे ज्यादा सोने की खपत होती है?
ये है सोने के दिवानों का शहरजैसे ही जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से सोने की कीमत में उछाल आया, वैसे ही राजस्थान के कारोबारी सोना खरीदने में व्यस्त हो गए हैं. त्योहार के दौरान इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाएगी. इस वजह से भी लोग अभी से सोना खरीद रहे हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर तो मानों सोने की दीवानी है. इस शहर में हर रोज अस्सी से सौ किलो सोना खरीदा जाता है. इसमें एक्सपोर्ट और खुदरा दोनों शामिल है.
दीवाली में होगी बंपर सेलजयपुर में आम दिनों में ही सौ किलो सोना खरीदा जाता है. ऐसे में दीवाली के समय ये दो गुना बढ़ जाती है. इस समय जयपुर के सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोना 7914 प्रति ग्राम चल रहा है. आने वाले दिनों में इसकी कीमत और बढ़ने का अंदाजा लगाया गया है. बता दें कि सिर्फ जयपुर में ही करीब पांच हजार से अधिक छोटे-बड़े सोने-चांदी के कारोबारी हैं. सभी इस दीवाली अच्छे मुनाफे की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Tags: Ajab Gajab, Gold price, Gold Price Today, Jaipur news, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:08 IST