City park karauli,Talks of marriage are made quickly in this park, this park has made thousands of people companions – News18 हिंदी

रिपोर्ट – मोहित शर्मा
करौली. पार्क यानि सैर, बच्चों का सैर सपाटा, सुबह शाम की वॉक और परिवार के साथ सुकून के कुछ पल. पार्क के नाम से बस यही बात दिमाग में आती है. लेकिन कोई पार्क ऐसा भी हो सकता है क्या जो रिश्ते तय कराता हो. यानि लड़का लड़की की शादी करवाता हो. जी बिलकुल ऐसा एक पार्क है. अगर आपकी या आपके घर में किसी की शादी तय करवाना हो तो आप भी यहां आ सकते हैं.
क्या कभी आपने शादी के रिश्ते को पक्का करने के लिए लोगों को पार्क में जाते हुए देखा है? शायद ना देखा हों, मगर राजस्थान के करौली में शहर का सबसे बड़ा सिटी पार्क ऐसा है जो रिश्ते तय करने के लिए प्रसिद्ध हो चुका है. एक या दो नहीं शहर का यह एक ऐसा अनोखा पार्क है जो अब तक हजारों लोगों को शादी के बंधन में बाँध चुका है.
गांव वालों की पहली पसंद
सुबह – शाम लोग इस पार्क में जॉगिंग करते नजर आते हैं और दिन में शादी के रिश्ते की बात करते सुनाई देते हैं. यह सिटी पार्क रिश्ता मंजूर होते ही कई लोगों की सगाई भी अपने यहां करवा चुका है. खासतौर से ग्रामीण लोग तो सिटी पार्क में रोजाना से ही चमक दमक वाले कपड़े पहनकर रिश्ते की बात करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें-ये खूबसूरत लोकेशन आपने नहीं देखी होगी, पार्टनर के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम, टाइटेनिक से है कनेक्शन
पार्क में बेहतरीन व्यवस्था
सिटी पार्क की सफाई कर्मचारी सुनीता देवी ने बताया रिश्तों की बात करने के लिए दर्जनों परिवार इस पार्क में रोजाना आते हैं. बेटा और बेटी वालों का मन राजी होते ही शादी पक्की कर जाते हैं.स्थानीय निवासी विष्णु माली ने बताया करौली में सगाई संबंधों की बात के लिए यह सिटी पार्क एक अच्छा ठिकाना बन गया है. .
यहां रोज तय होते हैं रिश्ते
रिश्तेदारों के साथ शादी संबंध की बात करने आए वीरपाल सिंह ने बताया इस पार्क की लोकेशन बहुत अच्छी है. इसमें बैठने के लिए जगह बढ़िया और माहौल भी ठीक रहता है. इसलिए बहुत सारे शादी संबंध यह पार्क पक्के करवा चुका है. यह पार्क काफ़ी फेमस है. इसलिए ग्रामीण परिवेश के लोग तो शादी – संबंध की बात करने यहां आते हैं.
शादी वाला पार्क
लोकल 18 से बातचीत में वीरपाल सिंह ने बताया कि मेरी देखा- देख में इस पार्क में 500 से ज्यादा शादी के रिश्ते मंजूर हो गए हैं. लड़का और लड़की दोनों के घरवाले इस पार्क में मिलते हैं. लड़का लड़की दिखाते हैं और रिश्ता पक्का कर जाते हैं.
.
Tags: Ideal marriage, Karauli news, Local18, Rajasthan Tourism Department
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 16:22 IST