Rajasthan
City polling stations lagged behind rural ones, more than 90 percent | शहर के पोलिंग स्टेशन ग्रामीण से रहे पीछे, हवामहल में ही 90 प्रतिशत से अधिक हुआ बूथ मतदान

जयपुरPublished: Nov 27, 2023 05:06:08 pm
जयपुर ग्रामीण की सभी 11 सीटों कई पोलिंग स्टेशन पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान
,,
जिले की 19 विधानसभा सीटों में जयपुर ग्रामीण के 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए अधिक उत्साह नजर आया। बूथ वाइज सर्वाधिक और न्यूनतम मतदान के आंकड़ों में शहर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई।