City Palace Udaipur | Silver Pavilion | Amar Mahal | Princess Padmaja Mewar Wedding | Royal Wedding Pavilion | Udaipur Heritage | Mewar Royal Family | City Palace Museum | Rajasthan Royal History

Last Updated:December 18, 2025, 07:51 IST
City Palace Udaipur: उदयपुर के सिटी पैलेस स्थित अमर महल में सहेजा गया चांदी का शाही मंडप मेवाड़ की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है. यह मंडप राजकुमारी पद्मजा मेवाड़ के विवाह के लिए तैयार किया गया था, जिसे आज भी पर्यटक श्रद्धा और आश्चर्य से देखते हैं. इसकी कारीगरी और ऐतिहासिक महत्व सिटी पैलेस को खास बनाते हैं.
उदयपुर शहर का ऐतिहासिक सिटी पैलेस अपनी भव्यता, स्थापत्य कला और अनमोल धरोहरों के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है.इसी सिटी पैलेस के अमर महल में रखी गई एक खास विरासत पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करती है.यह विरासत है मेवाड़ की राजकुमारी पद्मजा मेवाड़ के विवाह के लिए बनाया गया शुद्ध चांदी का मंडप, जो अपने आप में शाही वैभव और समृद्ध परंपराओं का अद्भुत उदाहरण है.

यह विवाह मंडप पूरी तरह से चांदी से निर्मित है, जो इसे विश्व की दुर्लभ धरोहरों में शामिल करता है. मंडप की संरचना में यज्ञ वेदिकाएं, कलश, हवन के लिए उपयोग में आने वाले चम्मच, चारों ओर सजाई जाने वाली मटकियां, बैठने के लिए आसन और अन्य सभी अनुष्ठानिक वस्तुएं शुद्ध चांदी से तैयार की गई थीं.इतनी बड़ी मात्रा में चांदी का उपयोग उस समय मेवाड़ रियासत की समृद्धि और शाही ठाठ-बाट को दर्शाता है.

इस खास मंडप की कारीगरी भी उतनी ही अद्भुत है.चांदी पर की गई बारीक नक्काशी, पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइन और धार्मिक प्रतीकों का समावेश इसे एक कलात्मक कृति बनाता है.विवाह जैसे पवित्र संस्कार को शुद्ध धातु से सम्पन्न करना मेवाड़ की सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं को भी दर्शाता है, जहां हर शुभ कार्य में शुद्धता और भव्यता का विशेष ध्यान रखा जाता था.
Add as Preferred Source on Google

विवाह के बाद इस मंडप को सहेजकर रखा गया और आज इसे सिटी पैलेस के अमर महल में प्रदर्शित किया गया है.यहां पर्यटकों को चांदी से बनी अन्य विशिष्ट शाही कलाकृतियां भी देखने को मिलती हैं, लेकिन राजकुमारी पद्मजा का यह मंडप सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करता है. यह न केवल एक विवाह स्मृति है, बल्कि मेवाड़ की समृद्ध विरासत का जीवंत प्रमाण भी है.

अमर महल में रखा गया यह मंडप इतिहास प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण बन चुका है. इसे देखकर लोग उस दौर की शाही जीवनशैली, परंपराओं और कलात्मक उत्कृष्टता की कल्पना कर सकते हैं. गाइड भी इस मंडप से जुड़ी रोचक कहानियां और ऐतिहासिक तथ्य साझा करते हैं, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी यादगार बन जाता है.

चांदी का मंडप केवल एक प्रदर्शनी वस्तु नहीं, बल्कि मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास, शाही विवाह परंपराओं और राजकुमारी पद्मजा मेवाड़ की स्मृतियों को संजोए हुए एक अमूल्य धरोहर है, जो उदयपुर सिटी पैलेस की पहचान को और भी खास बनाती है.
First Published :
December 18, 2025, 07:51 IST
homerajasthan
सिटी पैलेस में छुपा मेवाड़ की राजकुमारी का अनमोल इतिहास, जानें क्यों है खास



