Rajasthan
शहर की हवा हुई जहरीली,AQI पहुंचा 191,बच्चों बुजुर्गों के लिए बढ़ा सांस का खतरा

Jodhpur News : जोधपुर में सर्दी के साथ वायु प्रदूषण बढ़ा, AQI 191 तक पहुंचा. हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र सबसे प्रदूषित. शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम सक्रिय हो गया है. निगम की टीम ने स्मोक गन और वॉटर जेट गन के माध्यम से शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव किया.



